भांडुप : भांडुप पश्चिम के स्टेशन रोड पर सोमवार शाम को लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस को इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से जांच करने के साथ ही बॉम्ब स्क्वॉर्य को भी सूचना दे दी । हालांकी जांच के बाद बैग में से कुछ कागज , पेनड्राईव बरामद हुई । इस जांच के चलते दो घंटो तक स्टेशन रोड को बंद कर दिया गया था ।