मुंबई - नशा करने के लिए इलाके में घरों में चोरी करनेवाले एक गिरोह के चार आरोपियों को देवनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी हैं। पुलिस को इन आरोपियों के पास से 90 हजार रुपये के चोरी किए हुए सामान बरामद हुए हैं। इस गिरोह के सरगना का नाम विजय यादव (19) बताया जा रहा है।