मुंबई के घाटकोपर में 25 जुलाई को साईंसिद्धि बिल्डिंग ढहने से लगभग 17 लोगों कीम आउट हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार बताए जा रहे सुनील सितप को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अब इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि काम करवाने वाला ठेकेदार था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार अनिल मंडल को गिरफ्तार किया है, इस पर आरोप है कि मंडल ही बिल्डिंग में चल रहे काम का ठेकेदार था। पुलिस ने अनिल मंडल को कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को 2 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। घाटकोपर ब्लिडिंग हादसे में अब तक 17 लोगों अपनी जान गंवा बैठे हैं। पुलिस के अनुसार मंडल के पास निर्माण कार्य से संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं था और घटना के बाद वह फरार हो गया था।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले पुलिस ने शिवसेना नेता सुनील सितप को हिरासत में लिया था, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इमारत के नीचे सितप का नर्सिंग होम था जिसे उन्होंने तीन महीने पहले ही खाली कर दिया था लेकिन वहां वह एक होटल बनाना चाहते थे लेकिन दो फ्लैटों को जोड़ने वाला पिलर बीच में आने से मुश्किलें पैदा हो रही थी जिसके कारण पिलर को काट दिया गया। पिलर हटाने के कारण ये हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गयी है साथ ही जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए की मदद की जाएगी। यही नहीं महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मृत लोगो के परिजनों को 2 लाख और जख्मी लोगों को इलाज के लिए 1 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">PM has approved Rs. 2 lakh each for the next of kin of those who lost their lives due to a building collapse in Ghatkopar, Mumbai.</p>— PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/891908212613562372">July 31, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
संबंधित स्टोरी : घाटकोपर हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, ग्रीन कॉरिडोर से घायलो को पहुंचाया गया अस्पताल !
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)