बीएसएफ और सीआरपीएफ में हो रहा भ्रष्टाचार - सुधीर सावंत


SHARES

दादर – सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) और केन्द्रीय रिजर्व फ़ोर्स (सीआरपीएफ) में भ्रष्टाचार हो रहा है, इस बात का खुलासा किया आर्मी के रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने। मुंबई लाइव के एक कार्यक्रम 'उंगली उठाओ' में सावंत ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इन विभागों में करप्शन की जड़ें काफी गहरी हैं। देश के लिए जान देने वाले जवानों को मिलने वाले ख़राब भोजन की बात को भी सावंत ने स्वीकारा। उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरफ आर्मी को सुविधा दी जाती है उस तरह अन्य बलों के नहीं दी जाती।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें