मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारीयों ने चार अलग अलग मामले में लगभग 50 किलो से अधिक का सोना पकड़ा है जिन्हे अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था। कस्टम अधिकारीयों ने बताया कि पकड़े गए सोने की कीमत करोडो में हैं।
शुक्रवार को कस्टम अधिकारीयों के द्वारा की गयी चार अलग अलग कार्रवाई में 50 किलो से अधिक का सोना जब्त किया गया है। कस्टम अधिकारीयों को एक कुरियर से 50 किलो से सोना मिला, यह कुरियर का पैकेट गल्फकंट्री से आया हुआ था। दूसरे मामले में 26 सोने के बार जब्त किया गया जिन्हे मोबाइल में छुपाया गया था, इन बार्स की बाजर कीमत सवा करोड़ रूपये हैं। अन्य तीसरे मामले में एक महिला के पास से 410 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी मार्किट प्राइस 10 लाख रूपये है, साथ ही चौथी कार्रवाई में कस्टम अधिकरियों ने 1393 ग्राम का सोने का कंगन एक यात्री के पास से जब्त किया। इस सोने के कंगन की मार्केट प्राइस 35 लाख रूपये हैं। पूछताछ में कस्टम अधिकारियो ने बताया कि बरामद सोने को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने का उद्देश्य था।
अन्य देशो की तुलना में भारत में सोना काफी महंगा है और इस पर काफी टैक्स भी लगता है, इसलिए लोग अन्य देशों से लाकर सोने की तस्करी भारत में करते हैं। एयरपोर्ट पर अवैध सोने की तस्करी के मामलों में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। सबसे अधिक दुबई से आए हुए यात्रियों के पास से सोने की तस्करी का मामला देखने को मिलता है क्योंकि दुबई में सीमा शुल्क कुछ भी नहीं है, इसीलिए वहां भारत के मुकाबले सोना सस्ता है। लोग वहां से सोना खरीद कर भारत में भी बेचने के उद्देश्य से सोना लाते हैं।