दहिसर - मंगलवार की दोपहर 12 बजे दहिसर पश्चिम लिंक रोड गणपत पाटिल नगर गली नंबर 5 के एक घर में विस्फोट हुआ जिसके कारण आग लग गयी। यह विस्फोट दो गैस सिलेंडरों के फटने से हुआ। स्थानीय लोगों ने आग को किसी तरह काबू में किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया। पुलिस पंचनामा कर मामले की जांच कर रही है। आग हंसराज मीणा के घर पर लगी थी। आस पास झोपड़े भी थे पर लोगों ने शतर्कता दिखाते हुए गैस से भरे सिलेंडरों को समय रहते घरों से बाहर निकाल लिया।