मुंबई के जुहू चौपाटी पर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। युवती की उम्र 22 या 23 साल की होगी। युवती के डेडबॉडी को एक बड़ी से प्लास्टिक की थैली में डाल कर उसे फेंक दिया गया था। उसके चेहरे और कान के पीछे जख्म पाए गए हैं।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। सांताक्रूज़ पुलिस के साथ इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच भी कर रही है।
बुधवार की सुबह को पुलिस को यह सूचना मिली कि जुहू कोलीवाड़ा इलाके में एक लड़की की लाश मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने जगह का मुआयना भी किया। सांताक्रूज पुलिस ने बताया कि लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, लड़की की पीठ पर बने एक टैटू की सहायता से भी पुलिस जांच का एंगल खोज रही है।
पुलिस ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि लड़की की मौत कैसे हुयी। पुलिस आगे की जाँच में जुट गयी है।