मुंबई - भाजपा के पूर्व विधायक राजन तेली के बेटे प्रथमेष तेली के साथ दादर प्लेटफॉर्म पर मारपीट का वीडियो मुंबई लाइव के हाथ लगा है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि प्रथमेष तेली के साथ मारपीट की गई। बता दें कि मंगलवार को भाजपा प्रदेश सचिव राजन तेली के बेटे प्रथमेष तेली पर दादर के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर जानवेला हमला किया गया था। राजन तेली के पुत्र प्रथमेश तेली जैसे ही मंगलवार रात कोकण की ट्रेन की A1 बोगी को पकड़ने वाले थे, वैसे ही कुछ अज्ञात लोगों ने उसे ट्रेन से बाहर खींच उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इतना ही नहीं, उन हमलावरों ने प्रथमेश को ट्रेन के नीचे भी फेंकने की कोशिश की। इस प्रकरण में तीन और आरोपियों को जीआरपी लोकल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। जिनके नाम मोहित गरुड (22) , आकाश सालवी (24) और विनीत गायकवाड (19) हैं। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। राजन तेली ने अपने लड़के के साथ हुई मारपीट के मामले में नितेश राणे के खिलाफ दादर जीएरपी में मामला दर्ज कराया है।