डॉ. पायल तडवी की मौत के बाद एक बार फिर नायर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। नायर अस्पताल के वार्ड नंबर 7 से पांच दिन के बच्चे को चोरी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला बच्चे को कंधे पर लेकर जाती दिख रही है। इस मामले में, अग्रीपाड़ा पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया और पुलिस उन्हें ट्रैक कर रही थी। पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है।
मुंबई सेंट्र्ल स्थित नायर अस्पताल के वार्ड नंबर 7 में शितल सालनी नाम की महिला को भर्ती कराया गया था। रविवार को शीतल ने एक बच्चे को जन्म दिया था। गुरुवार शाम लगभग 6.30 बजे शीतल सो कर उठी। जब वह सोकर उठी तो उसे उसका बच्चा उसके पास नहीं दिखा। उसने बच्चे को खोजना शुरु किया जब बच्चा कही नहीं मिला तो अस्पताल के सीसीटीवी की जांच की गई , जिसमें एक नीले रंग का कपड़ा पहने हुए एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखी।