मुंबई - अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 43 लाख 15 हजार 600 रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ दुबई के लिए निकले मोहम्मद शोहीब अरब नाम के व्यक्ति को इंटेलिजेंस विभाग ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 5 लाख 9 हजार यूएई दिरहम, 6 हजार सउदी रियाल, और 20 हजार यूएसडी की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है जिसकी कीमत 43 लाख 15 हजार 600 रुपए है। फिलहाल आरोपी के पास से इतनी विदेशी मुद्रा कहां से आई और कितने लोग इससे जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है।