भांडुप- नेत्रावती एक्स्प्रेस से कटकर एक गैंगमैन की मृत्यू हो गई। यह घटना भांडुप-नाहुर के बीच सोमवार की दोपहर सवा बारह बजे घटी है। गैंगमैन का नाम अमितेश कुमार है। जो रेलवे के अधिकृत कर्मचारी हैं। यह मूलरूप से बिहार का निवासी था।
Loading next story...