यूपी में बन गया आतंकी अजमल कसाब का निवास और जाति प्रमाण-पत्र

मामला सामने आने के बाद संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और आतंकी कसाब की जाति और निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

यूपी में बन गया आतंकी अजमल कसाब का निवास और जाति प्रमाण-पत्र
SHARES

यूपी में सरकारी महकमा में किस कदर करप्शन फैला हुआ है इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है। यूपी के औरैया जिले में मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब का कथित तौर पर निवास और जाति प्रमाण-पत्र बनाया गया है। सोशल मीडिया में कसाब का निवास और जाति प्रमाण-पत्र वायरल होने के बाद यूपी सरकार से कुछ कहते नहीं बन रहा है। मामला सामने आने के बाद संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और आतंकी कसाब की जाति और निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।


क्या है मामला?
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार यूपी के औरेया जिले के के बिधूना तहसील में कसाब के जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाय गया। इस जाति और निवास प्रमाण पत्र में 21 अक्टूबर 2018 की तारीख लिखी गयी है, जबकि कसाब का जन्मस्थान अंबेडकरनगर गांव बताया गया है।

किसी ने कसाब का जाति और निवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, इसके बाद तो यह वायरल ही हो गया। इस घटना से सरकारी महकमे की कार्य शैली पर सवालिया निशान लग गए हैं। जिस तरह से एक खूंखार आतंकी का जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया उसे देख कर तो यही लगता है कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में चंद रुपये देकर कोई भी किसी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा सकता है।

आपको बता दें कि साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तान से आए जिन 10 आतंकियों ने हमला किया था उनमें अजमल कसाब भी शामिल था। हमले के बाद कसाब को मुंबई पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया था, इसके बाद उसे 22 नवंबर 2012 को पुणे के यरवदा जेल में फांसी दे दी गई। मौत के बाद उसे जेल में ही दफन कर दिया गया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें