जुहू: भारत घूमने आई विदेशी महिला के साथ टूरिस्ट गाइड ने किया रेप


जुहू: भारत घूमने आई विदेशी महिला के साथ टूरिस्ट गाइड ने किया रेप
SHARES

मुंबई में तथाकथित टूरिस्ट गाइड द्वारा एक विदेशी महिला के साथ रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला इटली की रहने वाली है जो मुंबई घूमने आई थी। घटना होने के बाद महिला द्वारा इटली एंबेसी में शिकायत दर्ज कराइ गयी और लोकल पुलिस ने दर्ज किया। सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना 14 जून की है लेकिन पीड़ित ने शुक्रवार को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।


क्या था मामला?

पीड़ित महिला पिछले साल भारत घूमने के लिए आई थी। कुछ समय बेंगलुरु में बिताने के बाद वह 11 जून को मुंबई घूमने पहुंची। यहां उसे कुछ प्राइवेट टूरिस्ट गाइड मिले जिन्होंने उसे मुंबई दर्शन कराने की बात कही। उन्ही में से एक को पीड़िता ने हायर किया और मुंबई दर्शन का टिकट भी बुक करवाया। 

कैब में किया रेप 

घटना वाली शाम को 7 बजे जुहू में जब टूर खत्म हुआ तो आरोपी गाइड ने पीड़ित महिला को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाने का ऑफर दिया और उसे कोलाबा में उसके होटल में छोड़ने का वादा भी किया। विदेशी महिला द्वारा राजी होने पर आरोपी गाइड ने कैब बुक की और अमिताभ बच्चन के बंगले की और चल दिया। रास्ते में आरोपी ने कैब रुकवाई और शराब की दुकान से एक शराब की बोतल खरीदी। आरोप है कि आरोपी ने महिला को जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की और उसके साथ रेप किया।

मामले की जांच शुरू 

इसके बाद पीड़ित महिला ने इटैलियन एंबेसी में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कुलाबा पुलिस ने जीरो एफआईआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कुलाबा पुलिस ने मामले की जांच जुहू पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया और जुहू पुलिस जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें