जब जगुआर से उड़े परखच्चे


जब जगुआर से उड़े परखच्चे
SHARES

मरिन ड्राइव- मंगलवार रात मरीन ड्राइव इलाके में तेज़ रफ़्तार बाइक और जगुआर कर में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में दो बाइक सवार और जगुआर कार में बैठी एक महिला और पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 3 लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 

सभी घायलों को जी टी और ब्रीज़ कैंडी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है

ये हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। जगुआर कार मरीन ड्राइव की तरफ से आ रही थी और और यु टर्न ले रही थी , तभी गिरगांव चौपाटी की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार एक मोटर साईकिल सवार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बाइक पर 2 लोग और जगुआर कार में 2 लोग सवार थे जिसमें एक महिला भी शामिल थी।

। पुलिस उस सीसीटीवी की भी जांच कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हादसे में गलती किसकी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें