गीतकार जावेद अख्तर के ट्वीट पर क्यों भड़क गयी बीजेपी?


गीतकार जावेद अख्तर के ट्वीट पर क्यों भड़क गयी बीजेपी?
SHARES

मशहूर फिल्म गीतकार जावेद अख्तर हर मुद्दे पर बोलते हैं और बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय भी रखते हैं। कई बार जावेद अख्तर अपने बयान को लेकर ट्रोल्स भी हुए हैं। इस बार भी ऐसा कुछ हुआ है जब जावेद अख्तर के एक ट्वीट से बीजेपी भड़क गयी है। दरअसल जावेद अख्तर ने मक्का मस्जिद मामले से जुड़े राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट के फैसले पर तंज कैसा था।

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर निशाना साधते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि, मिशन पूरा! मक्का मस्जिद मामले में NIA की भव्य सफलता के लिए मेरी तरफ से बधाई, अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा। 


यह ट्वीट बीजेपी को नागवार गुजरा। इसका जवाब दिया बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता GVL नरसिम्हा राव ने। उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि फिल्मों में आपने जैसी फिक्शनल स्क्रिप्ट लिखी उसी से राहुल गांधी प्रेरणा ले रहे है। या कथित तौर पर आपके ही आइडिया 'मौत का सौदागर' की तरह ही हिंदू टेरर भी आपके ही दिमाग की उपज है।

 

  

क्या था मामला?

दरअसल 2007 में हुए हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में एनआईए की अदालत ने 16 अप्रैल को फैसला सुनाते हुए सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। इस फैसले के बाद विपक्ष ने एनआईए पर लचर जांच और ठीक से पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया जबकि बीजेपी ने कांग्रेस को 'हिंदू आतंकवाद' के  नाम पर घेरने की कोशिश की।

जावेद अख्तर ने जो ट्वीट किया वो इसी संदर्भ में किया था। यही नहीं आपको यह भी बता दें कि एनआईए ही केरल के चर्चित हदिया लवजिहाद की भी जांच कर रही है। इसीलिए जावेद ने तंज कसा कि अब उसके (NIA) के पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें