कमला मिल हादसा : तीनो आरोपियों पर एक और केस हुआ दर्ज, कुल मिला कर तीन मामलों में नामजद


 कमला मिल हादसा : तीनो आरोपियों पर एक और केस हुआ दर्ज, कुल मिला कर तीन मामलों में नामजद
SHARES

कमला मिल कंपाऊंड में हुए आग हादसे में पुलिस ने वन-अबव पब के मालिक कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मानकर के खिलाफ शुक्रवार को एक नया केस रजिस्टर्ड किया। इस तरह से अब इन तीनों पर तीन केस रजिस्टर्ड हो गए हैं। पुलिस के अनुसार इनके पब में काम करने वालों कर्मचारियों का किसी भी तरह से वेरिफिकेशन नहीं किया गया था साथ ही कर्मचारियों के पीएफ फंड वैगरह भी नहीं भरे गए थे।


100 से अधिक कर्मचारी थे कार्यरत 

कमला मिल कंपाउंड में आग हादसे के बाद वन-अबव पब के सभी कागजातों और लाइसेंस की जांच की गयी तो पब में काम करने वाले लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों के 10 लाख से अधिक का पीएफ बकाया सामने आया, इन कर्मचारियों का पीएफ भरा ही नहीं गया था।


पहले भी दो मामलों में नामजद 

पीएफ फंड के निरीक्षक तुषार शरद गुजराती द्वारा एन.एम.जोशी मार्ग पर इन तीनो के खिलाफ केस दर्ज किया।सीनियर पुलिस अधिकारी अहमद पठान ने बताया कि इसके पहले इन तीनों आरोपियों पर सदोष मनुष्य वध और अवैध निर्माण के तहत भी केस दर्ज किया गया है।





Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें