मालाड पश्चिम के मालवणी में पुलिस ने जाल बिछाकर एक कार से नशीला पदार्थ( हेरोइन) की 1 हजार पुड़िया बरामद की है, जिसकी कीमत 2 लाख 76 हजार रुपये है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
खबर के मुताबिक मालवणी पुलिस को खबर मिली कि एक कार में हेरोइन लाया जा रहा है, खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने मालवणी मर्वे रोड डिवाइन स्कूल के पास जाल बिछा दिया। जैसे ही संदिग्ध कार दिखी पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें बैठे लोगों के पास से एक हजार मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई। जिसका वजन 92 ग्राम था। पुलिस ने इस मामले में आदिल शेख,इमरान सय्यद और नासिर लखानी को गिरफ्तार किया है।