सान्ताक्रुज़- 5 अक्टूबर 2016 को मुंबई के सान्ताक्रुज़ पूर्व वाकोला इलाके के कालीना निरन अस्पताल के बगल में एक नाबालिग बच्चे ने एक शख्स की कार में आग लगा दी। यह पुरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। नाबालिग बच्चे कि उम्र उम्र महज ८ से १० साल बताई जा रही है। कार को उसके मालिक डिसूजा ने महज २० दिन पहले ही खरीदा था।