पॉलिसी पर अगर बोनस देने का फोन आये तो सावधान!


पॉलिसी पर अगर बोनस देने का फोन आये तो सावधान!
SHARES

मुलुंड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को जीवन बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का झुठा झांसा देता था और उन्हे अपनी चालाकी का शिकार बना लेता था। मुलुंड पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों के नाम आकाश चिखले (26), राजेश मगदुम (33), संजय मानकर (27) है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार रुपये की रकम भी बरादम की है।

कैसे फंसाया डॉक्टर को
मुलुंड इलाके में रहनेवाले डाॅ. राजेश्वर हरिश्चंद्र से सितंबर 2017 में 'भारती एक्सा लाइफ सिक्यूअर्ड इंश्योरेंस’ की तीन पॉलीसी ली थी। कंपनी का कर्मचारी डॉक्टर के पास से दो बार हफ्ता लेकर भी जा चुका था। तो वही तीसरी बार राजेश्वर ने बैंक से हफ्ता भरा।

प्रोसेसिंग फिस के नाम पर धोखा
राजेश्वर के मोबाईल पर एक बार फोर आता है की उसकी पॉलिसी पर एक लाख 46 हजार का बोनस मिला है और उन्हे इसके लिए3 हजार की प्रोसेसिंग फिस भी भरनी होगी। अक्टूबर 2017 में, रमेश शिंदे नाम का एक व्यक्ति राजेश्वर के घर आया और पैसे ले गए। इसके बाद फिर से प्रफुल पटेल नाम के एक शख्स ने राजेश्वर से प्रोसेसिंग फिस लिया। इतना ही नहीं समीर नाम के एक व्यक्ति ने फिर से एक बार डॉक्टर से 5000 रुपये की प्रोसेसिंग फिस ली। इतने पैसे भरने के बाद भी डॉक्टर को किसी भी तरह का कोई भी बोनस नहीं मिला।

कुछ दिनों के बाद, इस गिरोह ने फिर से एक बार डॉक्टर से संपर्क किया और डॉक्टर को बताया की आपको पॉलिसी के लिए 32 लाख का बोनस मिलेगा, और आपको 3.15 लाख रुपये की प्रोसेसिंग फिस भरनी होगी। डॉक्टर ने भरोसा करके एक बार फिर से 3 लाख की प्रोसेसिंग फिस भर दी।

हालांकी जब उसे किसी भी तरह का कोई भी बोनस नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें