मुंबई - क्राइम ब्रांच ने गाड़ी चोरी करके बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह चोरी की गाड़ियों पर स्क्रेप में ली गई गाडियों के नंबर प्लेट, चेस्सी प्लेट और पेपर चढ़ाकर फिर से उसे बेंच देता था। इनकी मोडस ऑपरेंडी में कोई भी आसानी से फंस जाता था।
क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के सरगना नासिर खान (53) के साथ फैज शेख (38) और अजीज खान (44) को गिरफ्तार कर इनके पास से टोयोटा, इनोवा, टवेरा, और पांच स्विफ्ट डिज़ायर जैसी 7 महंगी गाड़ियां जब्त की हैं।
इनके पास से गाडियों की तरह-तरह के पार्ट्स, नंबर प्लेट्स, कार के स्विच समेत बड़ी मात्रा में गाड़ियों के सामान बरामद किए हैं।