IPL फाइनल का मैच बन गया जीवन का अंतिम मैच


IPL फाइनल का मैच बन गया जीवन का अंतिम मैच
SHARES

दहिसर में रहने वाले यशोधर शेट्टी को आईपीएल का फाइनल मैच देखना इतना भारी पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। यशोधर जब आईपीएल मैच देख कर अपने घर जा रहा था तभी दहिसर चेक नाके पर किसी बात को लेकर उसकी दो लोगों से कहासुनी हो गयी और उन्होंने शेट्टी को बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान शेट्टी की मौत हो गयी।


क्या था मामला?
दहिसर पुलिस की जांच अधिकारी के मुताबिक यशोधर आईपीएल का फ़ाइनल मैच देख कर अपने मित्र के साथ घर जा रहा था। एक ऑटो रिक्शे में सवार यशोधर और उसका मित्र जब दहिसर चेक नाका पहुंचे तो वहां यशोधर शेट्टी का मित्र उतर गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद दो लोग जो कि एक बाइक पर सवार थे, पीछे से ऑटो को ठोकर मार दी। इसी बात को लेकर ऑटो चालक, शेट्टी और बाइक सवारों से बहस होने लगी. बात इतनी आगे बढ़ गयी कि बहस मारपीट तक पहुंच गयी। बाइक पर सवार दोनों लोग ने शेट्टी को बुरी तरह से पीट दिया।

इतने में वहां गस्ती पर निकली दहिसर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देख दोनों युवको में से एक भाग निकला, जबकि दूसरे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया। शेट्टी जब पुलिस को सारी बात बता रहा था तभी उसे उल्टियां होनी शुरू हो गयीं। उस आनन-फानन में बोरीवली के भगवती अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामलदा दर्ज कर लिया है। दहिसर पुलिस के सीनियर अधिकारी वसंत पिंगले ने बताया कि दोनों के नाम साहिल अरोरा एयर भूषण बनसोडे है। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान दोंनो लोग नशे में थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें