सोने का व्यापारी निकला धोखेबाज।

साथी पार्टनर को चुना लगाने से पहले पहुचा जेल ।

सोने का व्यापारी निकला धोखेबाज।
SHARES

मुंबई बोरीवली पक्षिम एम एच बी पुलिस ने  एक ऐसे सोना व्यापारी को गिरफ्तार किया है जो व्यापार में अपने पार्टनर दोस्त को ही करीब 43 लाख का चूना लगा दिया। मामला तब सामने आया जब व्यापार में घाटा सह रहे दूसरे पार्टनर ने सोना व्यवसाय को बंद करने की बात कही,जिससे दूसरे पार्टनर ने व्यवसाय बंद होने की आहट से पूरा सोना ही चुराकर फरार होने की प्लान बना लिया और घाटे में सौदा होने की कहानी रच डाली।

दरसल एम एच बी पुलिस की हद में दो व्यापारी आपस मे सोने का व्यवसाय करते थे जहां लाखो का सोना रोजाना पॉलिशिंग के लिए आया करता था, जिसमे 32 वर्षीय आरोपी पार्टनर समीर व्यवसाय में देख रेख का काम करता था और दूसरा पार्टनर सिर्फ फाइनेंस देने का काम करता था, लेकिन समीर खुद कमाई करता था और व्यवसाय में घाटे की बात बार बार दूसरे पार्टनर को बताता था,जिससे परेशान होकर समीर के साथ काम करने वाला दूसरा पार्टनर सोने का व्यवसाय बंद करने की बात कही जिससे परेशान समीर ने शॉप से डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो गया।

 जिसकी शिकायत दूसरे पार्टनर ने एम एच बी पुलिस की। पुलिस ने समीर की सीसीटीव की मदद से लोकेशन ट्रेस कर 30 अगस्त को धर दबोचा,  जिसको बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपी को 5 सेप्टेंबर तक पुलिस कस्टडी मिली है।

एम एच बी पुलिस की टीम की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त नंदकिशोर मोरे के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव, पुलिस निरीक्षक धनंजय लिंगाड़े,पुलिस निरीक्षक विजय कंदलगॉवकर सपोनि अजित पाटील, पोउनी जीवन नीरगुडे  विजय धोत्रे, के अथक प्रयत्न से दूसरी बार सोने कारोबार में गोलमाल आरोपी को पकड़कर सतप्रतिसत सोने की रिकवरी की गई है। जिसमे जोन 11 डीसीपी संग्राम सिंह निसानदार ने सभी पुलिस अधिकारियो को बधाई दिया है। और आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रोतसाहित किया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें