ऑटो में घूमता था लुटेरों का गिरोह, निशाने पर थी महिलाएं!


ऑटो में घूमता था लुटेरों का गिरोह, निशाने पर थी महिलाएं!
SHARES

चेन स्नैचरों को दबोचने के लिए पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर डबल सीट चलनेवाले बाइकरों की जांच सख्त की जिसके बाद स्नैचरों ने राह चलती महिलाओं को लूटने की नई तरकीब खोज ली। मोटर साइकिल पर स्नैचिंग करनेवाले उक्त गिरोह के सदस्य रास्ते में अकेली महिला की चेन उड़ाते थे फिर बाइक पर पीछे बैठा स्नैचर लूट के माल के साथ साथ चलनेवाले ऑटो में बैठ जाता था।


बता दें कि पुलिस अक्सर नाकाबंदी लगाकर बाइकर और स्नैचरों पर लगाम लगाने की कोशिश करती है। इस दौरान पुलिस बाइक पर डबल सीट बैठे बाइकरों की जांच तो करती है लेकिन बाइक पर अकेले चलनेवाले बाइकरों या ऑटो रिक्शा चालकों को नहीं पूछती है। विलेपार्ले निवासी एक स्नैचर ने पुलिस की इसी मानसिकता का फायदा उठाते हुए ए नई तरकीब ढूंढ़ निकाली।

इकबाल अब्बास शेख नामक स्नैचर ने धारावी निवासी मोहम्मद मजिद निजामुद्दीन खान तथा मोहम्मद आजाद इम्तियाज शेख के साथ मिल कर एक गिरोह बनाया। योजना के तहत इकबाल, मजिद को बाइक पर घूमाता था। वहीं आजाद इकबाल से सुरक्षित दूरी बनाकर ऑटो में चलता था। रास्ते में मजिद मौका देखकर महिलाओं की चेन झपट लेता था तथा कुछ दूर चलने के बाद वह बाइक से आजाद की ऑटो रिक्शा में चला आता था।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम वनमाने के अंडर तथा पीआई गणेश पवार के नेतृत्व में दिंडोशी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इकबाल को मजिद और आजाद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें