पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी।राज कुंद्रा सहित तीन आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल किया गया है। राज कुंद्रा, रेयान थोरपे, यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
1467 पन्नो नकी चार्जशीट
चार्जशीट करीब 1467 पन्ने की है जिसमें 43 गवाहों के बयान हैं।43 गवाहों में पांच गवाहों ने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया है।रेयान थोरपे, वियान एंटरप्राइजेज के आईटी हेड हैं। यश उर्फ अरविंद वॉन्टेड है और कथित तौर पर सिंगापुर में रह रहा है।राज कुंद्रा के ब्रदर इन लॉ प्रदीप बख्शी के लंदन में होने की बात कही जा रही है।
मुबई क्राइम ब्रांच को मिली थी टिप्स
मुंबई क्राइम ब्रान्च को एक टिप मिली थी जिसके बाद मढ इलाके में एक बंगले में रेड मारी थी।पुलिस को इस दौरान दो महिलाएं मिली थी जो पॉर्न फिल्म की शूटिंग में शामिल थी। पुलिस ने एक महिला को रेस्कूय भी किया था जिसे फिल्म में काम करने का झांसा देकर पॉर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस अभियान के बाद कुंद्रा की कंपनी के मैनेजर तौर पर काम करने वाले उमेश कर्मठ समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े- देश में बम धमाकों की साजिश नाकाम, मुंबई से एक गिरफ्तार