सोमवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के जुईनगर शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक के लोगों को पता चला की कुछ लुटेरो ने पास के ही दुकान से एक टलन बनाकर बैंक में प्रवेश किया और 27 लॉकर लूट लिया ।
हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की ये घटना रविवार की है या शनिवार की ,क्योकी दोनो ही दिन बैंक बंद बंद थे। ये घटना तब उजागर हुई जब एक ग्राहक ने अपना सामान रने के लिए लॉकर का इस्तेमाल करने गाया , हालांकी जब ग्राहक और बैंक अधिकारी लॉकर रुम में पहुंचे तो उन्होने देखा की बैंक के 27 लॉकर टूटे हुए है।
जांच में उन्होने कमरे में एक सुरंग भी पाया। जो पास के दुकान की ओर खुलता है। पुलिस का कहना है की एक सुरंग बनाकर लुटेरो ने लॉकर रूम में प्रवेश किया। उन्होंने नकदी और आभूषणों की चोरी की। चोरी किए गए सामान मुख्य रूप से सोने के गहने हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।