दादर स्टेशन पर RPF जवान के साथ मारपीट करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आपस में ही किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे जिसके बाद यह RPF जवान उस झगड़े को छुड़ाने गया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन ये तीनों आरोपी इस RPF जवान के साथ ही मारपीट करने लगे।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को तीनों दोस्त नरेश कांबले, यशवंत कांबले और धनराज कांबले दादर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन किसी बात को लेकर ये आपस में गली गलौज और मारपीट करने लगे।
वहां ड्यूटी पर तैनात RPF जवान दिलीप कुमार ने जब यह देखा तो वह झगड़े को छुड़ाने पहुंचा और इन तीनों को झगड़ा नहीं करने के लिए कहा।
लेकिन इन तीनों ने उलटे RPF जवान दिलीप कुमार के साथ ही उलझ गये और उनके साथ मारपीट करने लगे। RPF जवान के साथ मार पीट करता देख वहां उपस्थित अन्य यात्रियों की भीड़ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और तीनों लोगों की धुनाई कर दी।
इतने में मौके पर RPF के सीनियर अधिकारी और अन्य जवान भी मौके पहुंच गये और तीनों आरोपियों को पकड़ कर रेलवे पुलिस स्टेशन लाया गया। RPF जवान के साथ मारपीट करने के आरोपी में इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हैहें गिरफ्तार कर लिया गया।