कांदिवली पश्चिम - ठाकुर इंटरनेशनल स्कूल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर लोग दंग रह गए हैं। स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर के अचानक क्लास का दरवाजा बंद करने से नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम की उंगली के दो टूकड़े हो गए। 5 साल की मासूम लड़की बुधवार को अपने क्लास रूम के दरवाजे के पास खड़ी थी। उसी बीच महिला टीचर ने दरवाजा अचानक बंद कर दिया, जिसमें लड़की का एक उंगली फंस गई और उसकी उंगली के दो टुकड़े हो गए। लड़की के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घर वालों का आरोप हैं कि उंगली कटने के बाद भी स्कूल वालों ने लड़की को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बजाय घंटों तक क्लास रूम में ही बैठाए रखा। जिससे उसकी अंगुली को डॉक्टर जोड़ नहीं सके।