कांदिवली - रविवार शाम प्रतीक बिल्डिंग के रूम नंबर 401 में रहने वाले शेयर कारोबारी देवेन्द्र दोशी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। 65 वर्षीय दोशी यहां पर अकेले रहते थे। जबकि इनका परिवार मीरा रोड में रहता है। जानकारी के मुताबिक मृतक देवेंद्र का बिजनेस के पैसे को लेकर कुछ लोगों से मनमुटाव चल रहा था। जिसे हत्या के वजह से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला थोड़ा हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। बिल्डिंग के अंदर घुस कर की गई इस हत्या से आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।