नाशिक के रास्ते मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नाशिक के रास्ते मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई
SHARES

मुंबई में नशीली पदार्थों को बरामद करने के लिए एंटी-नारकोटिक टीम की सफलता के बाद अब इस बात का खुलासा हो रहा है की नाशिक के रास्ते मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। नाशिक क्राइम ब्रांच ने एक विशेष कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है , इन तीनों आरोपियों ने बताया की वो मुंबई में लोगों को ड्रग्स सप्लाई करते थे , जिसके बाद नाशिक क्राइम ब्रांच ने मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े-  जज लोया के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज

पुलिस को जानकारी मिली किरणजित मोरे, पंकज दुंडे, नितीन मालशेदे बुधवार को मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पाथर्डी फाटा से कार से 44 लाख रुपये की ड्र्ग्स लेकर जा रहे है ,पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को एक जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। उस समय, तीनों के पास से 265 ग्राम एमडी दवाएं मिली। इन तीनों आरोपियों ने पुछताछ में बताया की ये तीनों ये ड्रग्स मुंबई के अंदेरी के लोखंडवाला में रहनेवाले नदीन सलीम सौरठिया और सैफउल्ला फारूख शेख को देने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को लोखंडवाला से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- नये कलाकारों को लूटने वाला सहनिर्माता गिरफ्तार

पुलिस को संदेह है की कही ये आरोपी किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी का काम नहीं करते थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें