Advertisement

नीरज पांडे की वेब सीरीज 'Special Ops' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

'अ वेडनेसडे', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने अब डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी आगामी वेब सीरीज 'स्पेशन ऑप्स' (Special Ops) का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

नीरज पांडे की वेब सीरीज 'Special Ops' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
SHARES

'अ वेडनेसडे', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने अब डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी आगामी वेब सीरीज 'स्पेशन ऑप्स' (Special Ops) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज का प्रीमियर हॉटस्टार (Hotstar) पर 17 मार्च 2020 को होगा। 

'स्पेशन ऑप्स' के ट्रेलर की शुरुआत 2001 में पार्लियामेंट पर हुए हमसे से शुरु होती है, जहां एक तरफ माना जाता रहा है कि इसमें 5 आतंकी शामिल थे, पर के के मेनन खुलासा करते हैं कि इसमें 5 नहीं 6 आतंकी शामिल थे और छठे की तलाश होती है। फिल्म में के के मेनन काफी अहम किरदार निभा रहे हैं।

'स्पेशन ऑप्स'  का ट्रेलर देखकर भारत में हुए हमले आपको एक एक करके याद आ जाएंगे। साथ ही यह ट्रेलर आपको जख्मों को फिर ताजा कर देगा। इन हमलों के पीछे एक मास्टरमाइंड है जिसका ट्रेलर में चेहरा तो नहीं दिखता पर उसकी आवाज सुनाई देती है। नीरज पांडे की टीम इस मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए एक तगड़ी योजना बनाती है। 'स्पेशन ऑप्स' में के के मेनन के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम किरदार निभा रही हैं। 

Advertisement

नीरज पांडे के प्रोजेक्ट से दर्शकों को हमेशा बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं, क्योंकि उनका स्टोरी कहने का एक अलग तरीका है जो दर्शकों को काफी लुभाता है। 'स्पेशन ऑप्स' का ट्रेलर तो निश्चित दमदार है, पर अब यह वेब सीरीज दर्शकों को लुभाने में कितनी सफल होती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।  

नीरज पांडे द्वारा डायरेक्टर 'स्पेशन ऑप्स' में के के मेनन, दिव्या दत्ता, विनय पाठक और करण ठक्कर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं, यह वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज होगी। 

Advertisement
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें