Advertisement

50 शिक्षकों का सम्मान


50 शिक्षकों का सम्मान
SHARES

बांद्रा - बीएमसी शिक्षा विभाग की तरफ से बीएमसी स्कूल के 50 शिक्षिकों का सम्मान ‘महापौर पुरस्कार’ देकर किया गया। यह पुरस्कार कार्यक्रम विलेपार्ले पूर्व स्थित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में संपन्न हुआ। महापौर स्नेहल आंबेकर के हाथों शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरुप प्रत्येक को 10 हजार रुपए खातों में जमा कराए गए। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के गृहनिर्माण मंत्री रविंद्र वायकर, सांसद, शिवसेना सचिव अनिल देसाई शिक्षा समिती अध्यक्षा हेमांगी वरलीकर, अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त आय. ए. कुंदन समेत अनेक विभाग के नगरसेवक उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें