बोरीवली के प्रबोधन ठाकरे सभागृह में 7 जनवरी को एस्प्लेनेड एजुकेशन सोसाइटी का 120वां एनुअल डे बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना उपनेता और म्हाडा चेयरमैन विनोद घोसालकर, नगरसेविका प्रियंका मोरे, भाजपा ईशान्य मुंबई के मंत्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एस्प्लेनेड एजुकेशन सोसाइटी के छात्रों ने कई तरह के कला प्रदर्शन किए। कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार भी दिये गए।
सोसाइटी के ट्रस्टी नवीनचंद्र मजीठिया, जायेशभाई मजीठिया, नवनीत सेठ सहित सोसाइटी के प्रिंसिपल श्रीमती खुशबू पंड्या, जे जे दिक्षित, मैनेजमेंट प्रतिनिधी श्र्वेता कुमार और मुंबई विश्वविद्यालय के NSS इंचार्ज प्रोफेसर बी.एस.बिडवे के अथक प्रयास से यह रंगा रंग कार्यक्रम सफल हुआ।