Advertisement

आईआईटी बॉम्बे 'ब्रिक्स' के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल


आईआईटी बॉम्बे 'ब्रिक्स' के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल
SHARES

आईआईटी बॉम्बे को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, इंडिया,चीन, साउथ अफ्रीका) यूनिवर्सिटीज की 2018 की रैंकिंग में QS द्वारा जारी की गयी लिस्ट में टॉप 10 में जगह दी गयी है. इस लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे को 9वां स्थान दिया गया है।

क्वाक्वारेली सायमंड्स (QS) रैंकिंग में ब्रिक्स के लगभग 350 विश्वविद्यालयों के हर स्तर का आकलन किया गया और उनकी ग्रेडिंग की गई। QS को दुनिया के प्रतिष्ठित रैंकिंग में गिना जाता है। इसके अलावा इस लिस्ट में आईआईएससी बेंगलुरू को दसवां, आईआईटी दिल्ली को 15 वां और आईआईटी मद्रास को 18 वें स्थान पर रखा गया है।

इस लिस्ट में चीन ने बाजी मारते हुए चीन के शिंघुआ विश्वविद्यालय, पेकिंग विश्वविद्यालय और फुडान विश्वविद्यालय को शीर्ष तीन रैंकिंग मिली और टॉप 10 में इसके आठ विश्वविद्यालय शामिल हैं।

Advertisement

इस रैंकिंग में भारत के सरकारी और प्राइवेट सहित कुल 70 विश्वविद्यालय शामिल हैं। टॉप 50 की लिस्ट में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों की बात करें तो भारत से शीर्ष पर BITS पिलानी का नाम है। रैंकिंग में इसका 109वां स्थान है। इसके बाद 137वें स्थान पर थापड़ यूनिवर्सिटी है और 144वें स्थान पर सिंबायॉसिस इंटरनैशनल है।

तो वहीं रैंकिंग में सरकारी 10 विश्वविद्यालयों में आईआईटी बंबई, आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय और कोलकाता विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है।

Advertisement
Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें