Advertisement

इस्माईल युसुफ कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल जल्द


इस्माईल युसुफ कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल जल्द
SHARES

जोगेश्वरी पूर्व के इस्माईल युसुफ कॉलेज में जल्द ही छात्राओं के लिए हॉस्टल और कॉमर्स सेक्शन के लिए अलग इमारत के साथ साथ वाचनायल भी बनाया जाएगा। जिसके लिए आवश्यकता राशि को मंजूरी प्रशासन से मिल गई है। गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर के अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। गौरतलब है की कॉलेज को हालही में ए ग्रेड मिला है।

राज्यमंत्री रविंद्र वायकर के आमदार निधी और जिला नियोजन निधी की ओर से मिलनेवाली रकम की वजह से इस कॉलेज में कई कार्य चल रहे है। जिसके लिए लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन कामों मे सभा मंडप, छात्रों के लिए हॉस्टल , मरम्मत का कार्य , लाइट की स्थिती , छात्राओं के कॉमन रुम आदी कार्य शामिल है। इस बैठक में कॉले की अध्यापिका डॉ.स्वाती वावल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर रविंद्र वायकर ने कहा की छात्राओं के लिए हॉस्टल का कार्य छुट्टियों मे पूरा किया जाएगा। जिसमें 320 छात्राओ के रहने की छमता होगी।

Advertisement



उनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें