Advertisement

बारिश के कारण छात्रों की छूटी परीक्षा, MU ने दी राहत


बारिश के कारण छात्रों की छूटी परीक्षा, MU ने दी राहत
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को राहत दिया है जो सोमवार की बारिश के चलते अपनी एमएससी की परीक्षा में नहीं पहुंच पाए थे या फिर देरी से पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी ने आदेश दिया है कि एमएससी के II और IV प्रेक्टिकल पेपर को फिर से आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही दोपहर को होने वाली MA समाजशास्त्र थर्ड पेपर की लिखित परीक्षा की तारीख भी आगे कर दी गयी है।

 
क्या था मामला?
आपको बता दें कि मुंबई सहित आसपास के इलाकों में पिछले चार दिनों से बारिश जारी है। सोमवार को यह बारिश और भी तेज हो गयी जिससे रेलवे और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भर गया जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा साथ ही ट्रेने भी देरी से चल रहीं थीं। इन सब के कारण कई छात्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे।

कई छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी चिंता जाहिर करते हुए फेल होने का अंदेशा जताया था, तमाम लोगों की परेशानियों को देखते हुए MU ने री-एग्जाम की घोषणा करके छात्रों और अभिभावकों को राहत दी।


MU ने एमएससी के II और IV के प्रेक्टिकल पेपर को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है साथ ही दोपहर को होने वाली MA समाजशास्त्र थर्ड पेपर की लिखित परीक्षा की तारीख भी आगे कर दी गयी है। जल्द ही इस बारे में समय सारिणी जारी की जाएगी।  
- विनोद मालाले, उप कुलसचिव,MU

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें