Advertisement

धन्य है MU, जिस कंपनी के करवाई जग हंसाई उसे दिया 1.18 करोड़ की बिल


धन्य है MU, जिस कंपनी के करवाई जग हंसाई उसे दिया 1.18 करोड़ की बिल
SHARES

जिस मेरीट ट्रॅक कंपनी के कारण मुंबई यूनिवर्सिटी की फजीहत हुयी है उसी कंपनी को मुंबई यूनिवर्सिटी ने 1.18 करोड़ रूपये चुकाए। यह जानकारी एक RTI के द्वारा मांगी गयी सवाल के तहत मिली। मेरिट ट्रैक कंपनी ही MU का ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर रहे थी, लेकिन यह रिजल्ट 45 दिनों में जारी होने के बजाय लगभग 5 से 6 महीने लग गए जिससे MU की काफी आलोचना हुयी थी।

अभी भी 3 करोड़ का बिल बाकी 

जाने माने RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी कि MU की तरफ से मेरिट ट्रैक कंपनी को कितनी रकम चुकाई गयी। इसके जवाब में MU ने अनिल गलगली को जानकारी दी कि मेरीट ट्रैक सर्विस प्रा.लि. कंपनी की तरफ से MU को दो बिल दिए गए थे। पहला बिल 18 मई को दिया गया था जिसकी रकम 1.48 करोड़ की थी जबकि दूसरा बिल लगभग 2,70 करोड़ रूपये का था जो 16 अगस्त को भेजा गया था। इन दोनों बिल की रकम जोड़ने पर कुल बिल लगभग 4.18 करोड़ रूपये का होता है, जिसमें से MU ने 1.18 करोड़ का बिल चूका दिया है और अभी भी लगभग 3 करोड़ का बिल बाकी है।    

Advertisement

अनिल गलगली के अनुसार जिस कंपनी मेरिट ट्रैक के कारण यूनिवर्सिटी को इतनी फजीहत झेलनी पड़ी उस कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने के बजाय उस पर इतनी मेहरबानी क्यों?

राजयपाल विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, कुलपति  प्रो. देवानंद शिंदे को इस विषय पर पत्र लिखा गया है। इस पत्र में कंपनी को आगे की रकम अदा नहीं करने और कंपनी पर जुर्माना लगाने की मांग की गयी है।

- अनिल गलगली, RTI एक्टिविस्ट

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें