Advertisement

MU को जल्द मिलेगा कुलपति

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुलपति के पद को भरने के की प्रकिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि 13 अप्रैल को नरीमन पॉइंट स्थित सिडको कार्यालय में कुलपति पद के लिए 32 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा।

MU को जल्द मिलेगा कुलपति
SHARES

संजय देशमुख को पद से हटाने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी का नया कुलपति कौन होगा, इसे लेकर कई दिनों से सस्पेंस का माहौल था। यही नहीं कई बार छात्र संगठनों ने भी स्थायी तौर पर नए कुलपति के नियुक्ति को लेकर धरना आंदोलन किया। इसी बीच तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुलपति के पद को भरने के की प्रकिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि 13 अप्रैल को नरीमन पॉइंट स्थित सिडको कार्यालय में कुलपति पद के लिए 32 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा।  


यह भी पढ़ें : 'MU में नियुक्त हो स्थायी वीसी, वर्ना करेंगे भूख हड़ताल'




कुलपति के लिए सेटिंग 
सूत्रों के मुताबिक 13 अप्रैल को इंटरव्यू होने के बाद 14 अप्रैल को अंतिम पांच लोगों को चुना जाएगा। इस दौरान इस बात की भी खबर है कि कुलगुरु की कतार में खड़े कई मानिंद लोगों ने नियुक्ति के लिए दिल्ली से सेटिंग लगाना शुरू कर दिया है तो कई ऐसे लोग भी हैं दिल्ली पहुंच गए है।


अंतिम घोषणा राजभवन से 
कुलपति पद चुनाव के लिए 13 और 14 अप्रैल दो दिन निश्चित किया गया है। 13 अप्रैल को इंटरव्यू होगा और 14 अप्रैल शाम तक अंतिम पांच नाम राज्यपाल को भेज दिया जायेगा। इसके बाद राजभवन से कुलपति के नाम की फाइनल घोषणा की जाएगी।  

Advertisement


यह भी पढ़ें: मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए 96 आवेदन


 
कौन हैं आवेदन भेजने वाले? 

मुंबई यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने डॉ. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। इस समिति के पास 32 लोगों ने आवदेन किया था। आवेदन भेजने वालों में कई कॉलेज के प्राचार्य सहित MU के ही कई विभाग प्रमुख भी शामिल हैं। आवेदन भेजने वालों में नागपुर यूनिवर्सिटी के कुछ टीचर्स भी शामिल हैं।

Advertisement
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें