सायन - रामनारायण रुइया कॉलेज में "तांबेकर ट्रॉफी अंतरमहाविद्यालय क्विज 2017" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 17 फरवरी को आयोजित की गयी थी। इस कॉलेज में यह प्रतियोगिता 1981 से ही आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में मुंबई के लगभग 30 कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें फाइनल में 4 कॉलेज ही पहुंचे थे। 5 राउंड वाले इस प्रतियोगिता में हर राउंड के लिए 10 अंक थे। इस प्रतियोगिता में अभिजित बारसे और आशुतोष पाल (जोशी बेडेकर महाविद्यालय) को प्रथम पुरस्कार और 2000 नगद रुपये सहित प्रमाणपत्र दिया गया। जबकि दूसरा पुरस्कार अमेय माटे और उत्कर्ष जोशी (ए.सी.पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) को दिया गया। इन्हें 1000 रूपये और प्रमाणपत्र दिया गया।