Advertisement

आज बंद रहेगी वेबसाईट, 22 से शुरू होगा 11वीं का एडमिशन


आज  बंद रहेगी वेबसाईट, 22 से शुरू होगा 11वीं का एडमिशन
SHARES

11वीं का एडमिशन अब 22 जून से शुरू होगा। तमाम तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए 21 तारीख को वेबसाईट बंद रहेगी। इसके पहले ऑनलाइन फ़ार्म भरने वाले छात्रों को तकनीकी खामी के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 

मंगलवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया में तकनीकी त्रुटियों को कल दूर कर लिया जाएगा। परसों यानी 22 जून से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।


यह भी पढ़े : एफवाईजेसी के दूसरे ऑनलाइन राउंड का प्रक्रिया शुरु


दो चरणों में भरा गया फॉर्म 

दसवीं का रिजल्ट आने के बाद 11वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश मुंबई, पुणे,नासिक, औरंगाबाद, नागपूर, अमरावती आदी विभाग में शुरू हुआ है। यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पार्ट-1 और पार्ट-2 जैसे दो चरणों में शुरू हुए इस प्रवेश के लिए पार्ट-1 में 10वीं में पास हुए सभी छात्रों में से लगभग 30 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा जबकि पार्ट-2 में 67,289 छात्रों ने फॉर्म भरा।


यह भी पढ़े : 11-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर, पा सकेंगे ऑनलाइन प्रवेश


बढ़ेंगे सर्वर के बैंडविड्थ

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि मुंबई के कुछ स्थानों पर सर्वर स्लो होने, हैंग होने की शिकायतें मिली। इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि सभी सर्वरों और बैंडविड्थ बढ़ाया जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश निवेदन भरने में कोई परेशानी न हो इसीलिए 21 तारीख को सभी तकनीकी खामियों को दुर किया जाएगा, इसीलिए 22 जून से 10 बजे सुबह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।


तावड़े ने स्पष्ट किया कि मुंबई को छोड़कर अन्य विभागों में कल से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब तक जिन 67,289 छात्रों ने फॉर्म-2 भरा है उन्हें फिर से फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें