गुरुवार से मुंबई यूनिवर्सिटी में एटीकेटी की परीक्षा शुरू हुई, इस परीक्षा में भी छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।छात्रों के अनुसार बुधवार रात तक उन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिला था जबकि गुरुवार से ही परीक्षा शुरू होनी थी। छात्रो को डर था कि MU के लापरवाही के कारण उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा, लेकिन परीक्षा शुरू होते होते ही सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गयी। यही नहीं कुछ छात्रों को प्रवेश पत्र दिया गया लेकिन कईयों को नहीं मिला।
चौकाने वाली बात यह है कि जब छात्रों ने MU प्रशासन से प्रवेश पत्र नहीं मिलने की बात पूछी तो टका सा जवाब देते हुए उन्हें उत्तर मिला कि अभी तक हॉल टिकट बनाने वाली कंपनी ने अभी तक हमें ही दिया नहीं।
हॉल टिकट नहीं मिलने से छात्रों की नींद उडी हुयी है, उन्हें मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। इसके जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बच्चों को पढ़ाई छोड़ कर प्रवेश पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। - महादेव जगताप, पूर्व सिनेट सदस्य
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)