Advertisement

टीवायबीकॉम का पेपर भी हुआ लीक


टीवायबीकॉम का पेपर भी हुआ लीक
SHARES

दसवी और बारावी के प्रश्नपत्रिका मोबाईल पर वायरल होने के बाद अब टीवायबीकॉम के पेपर की भी लीक होने की खबर है। बुधवार को मुंबई विश्वविद्यालय के टीवायबीकॉम का पेपर भी वोट्सएप पर वायरल होने की घटना सामने आई है। इस घटना के कारण शिक्षा विभाग पर फिर से एक बार सवालिया निशान खड़ा हो गया है।


डिजिटल रेलवे: UTS ऐप से हर दिन 10 हजार टिकटों की बुकिंग

बुधवार को हुआ पेपर लीक

दरअसल बुधवार को टीवाईबीकॉम का 'अपलाई कंपोनट एंड एक्सपोर्ट मार्केट' को पेपर 11 बजे शुरु होना था , लेकिन उसी दिन 10.30 बजे ही पेपर वाट्सऐप पर वायरल होने लगा । हालांकी इस मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें