दसवी और बारावी के प्रश्नपत्रिका मोबाईल पर वायरल होने के बाद अब टीवायबीकॉम के पेपर की भी लीक होने की खबर है। बुधवार को मुंबई विश्वविद्यालय के टीवायबीकॉम का पेपर भी वोट्सएप पर वायरल होने की घटना सामने आई है। इस घटना के कारण शिक्षा विभाग पर फिर से एक बार सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
डिजिटल रेलवे: UTS ऐप से हर दिन 10 हजार टिकटों की बुकिंग
बुधवार को हुआ पेपर लीक
दरअसल बुधवार को टीवाईबीकॉम का 'अपलाई कंपोनट एंड एक्सपोर्ट मार्केट' को पेपर 11 बजे शुरु होना था , लेकिन उसी दिन 10.30 बजे ही पेपर वाट्सऐप पर वायरल होने लगा । हालांकी इस मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं है।