मुंबई - ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब सिंगर मोहम्मद अजीज ने फिल्म के एक डाईलॉग पर नाराजनी जताई है। फिल्म में एक सीन के दौरान अनुष्का शर्मा कहती है कि ‘मोहम्मद रफ़ी गाते कम रोते ज्यादा थे’। इस डाईलॉग पर मोहम्मद अजीज ने नाराजगी जताई है।