बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एकबार फिर खाकी वर्दी पहनने का मन बना लिया है। दरअसल उन्होंने फिल्मों में जब भी पुलिस की वर्दी पहनी है, जनता ने हमेशा उन्हें पसंद किया है।
अक्षय कुमार वीरप्पन को मारने वाले आईपीएस ऑफिसर के विजय कुमार का किरदार निभा सकते हैं। के विजय कुमार ने 2004 में कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित जंगलों में वीरप्पन को खोजकर उसका खात्मा किया था।
बुधवार को वीरप्पन - चेज़िंग द ब्रिगेंड नामक पुस्तक का विमोचन हुआ, जिसमें अक्षय कुमार खास मेहमान थे। जब उनसे पूछा गया कि वो किसका किरदार निभाना चाहेंगे तो अक्षय ने जवाब दिया, वीरप्पन और विजय कुमार दोनों के ही किरदार काफी दिलचस्प हैं, लेकिन मैं विजय कुमार का किरदार निभाना चाहूंगा, क्योंकि सारी योजना उन्होंने ही बनाई थी और पूरे ऑपरेशन को बेहद शानदार ढंग से अंजाम दिया था।
अक्षय कुमार रुस्तम फिल्म में नेवी के अफसर के किरदार निभाने के लिए पहले ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। तो इतना तो तय है कि अगर अक्षय कुमार एकबार फिर पुलिस की वर्दी में आते हैं तो फिर धमाल होगा।