बॉलीवुड पर कभी राज करनेवाले अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों एक बात को लेकर काफी दुखी है। फिल्म 'शोले' में धर्मेंद्र और अमिताभ के अभिनय को सभी ने सराहा था। दोनों की अदाकारी लोोगं को इतनी पसंद आई की आज भी ये दोनों कलाकारों के किरदार लोगों से सिर चढ़ कर बोलते है। इन दोनों के दोस्ती की मिशाल दी जाती है।
आज तक में छपी एक खबर के बदुत ही कम लोगों को पता है की अभिताभ को शोले के लिए धर्मेंद्र ने ही रिकमेंड किया था। हाल ही धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन पर उन्हें रोल दिलवाने का क्रेडिट ना देने पर दुख जताया था। उन्होंने कहा, "हां, मैंने अमिताभ को शोले के लिए रिकमंड किया था. लेकिन मैं कभी इस बात का जिक्र नहीं करना चाहता था, अमिताभ ने ही यह बात कहनी शुरू की थी।"
बात को आगे बढ़ाते हुए उन्हाहोने कहा की "हालांकि यह बात उन्होंने तब कहनी शुरू की जब वो करियर में ऊंचाई के शिखर पर थे. उस समय यह सब कहने का क्या फायदा था, क्योंकि लोग समझते थे कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी इन्हें याद है कि धर्मेंद्र ने इन्हें रिकमंड किया था. उस समय भी पब्लिसिटी अमिताभ की ही हो रही थी. धर्मेंद्र किसी को कोई याद नहीं था।"
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत की। स्कूल के समय से ही फ़िल्मों का इतना चाव था कि दिल्लगी (1949) फ़िल्म को 40 से भी अधिक बार देखा था उन्होंने। धर्मेंद्र ने200 से भी अधिक फ़िल्मों में काम किया है।