सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर और अलीगढ़ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर मनोज बायपेयी की अपकमिंग फिल्म रुख है। जिसका पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपनी फैमिली खो देता है। और फैमली की तलाश में भटकता है। पोस्टर के साथ एक लाइन शेयर की गई है जिसमें लिखा है। कई रस्ते चलना है बाकी...
motion poster of #RUKH @ManMundra https://t.co/pdaIgVfwZN
— Manoj Bajpayee (@BajpayeeManoj) August 31, 2017
पोस्टर फिल्म की सीरियसनेस को बयां करते है। मनीष मुंद्रा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रुख 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।