Advertisement

हुमा कुरैशी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर मनाई मनायी क्रु के साथ पार्टी!


हुमा कुरैशी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर मनाई मनायी क्रु के साथ पार्टी!
SHARES

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला में हुमा कुरेशा काफी अहम कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। हुमा ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग के पूरा होते ही हुमा ने फिल्म के क्रू के साथ पार्टी की।

सूत्रों के अनुसार, हुमा हाल ही में पी ए रणजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए मुंबई के हायवे पर शूटिंग कर रहीं थी। रविवार को हुमा की शूटिंग का आखरी दिन था। जिसके बाद क्रू के साथ हुमा ने मुंबई के एक रेस्टोरंट में पार्टी की। सिनेमैटोग्राफर मुरली और निर्देशक रणजीत के साथ फिल्म का क्रू इस वक्त मौजूद था। हुमा इस पार्टी के वक्त काफी भावुक हो गयी थीं। और उन्होंने अपनी टीम को बताया की, वह शूटिंग के दिनों को जरूर याद करेंगीं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें