Advertisement

ये बगावत जारी रहेगी - कंगना रनौत


ये बगावत जारी रहेगी - कंगना रनौत
SHARES

फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अक्सर अपने बगावती तेवर के लिए भी जानी जाती हैं। आज उनकी फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। इस ट्रेलर में वे काफी बिंदास नजर आ रही हैं। जिस तरह से उन्हें फिल्म ‘क्वीन’ में किसी बड़े हीरो की जरूरत नहीं पड़ी थी, उसी तरह वे इस फिल्म को भी अपने कंधों पर लेकर चल रही हैं।

ट्रेलर लॉन्च के मौके कंगना ने कहा कि जबसे में चंडीगढ़ से मुंबई आई हूं तबसे ही अपने हक के लिए लड़ रही हूं। अब तक मुझे बिना लड़े कुछ भी नहीं मिला, अब इसके लिए लोग मुझे बगावती तेवर वाली कंगना कहें या कुछ और मुझे फर्क नहीं पड़ता। पर मैं अपने हक के लिए लड़ती रहूंगी। अपनी लड़ाई बंद नहीं करूंगी।

संयोग कि बात यह है कि कंगना को जो पहली फिल्म मिली थी ‘गैंगस्टर’ उसके कैरेक्टर का भी नाम भी सिमरन था और जब 10 साल बाद ‘सिमरन’ फिल्म मिली तो उसमें भी उनका नाम सिमरन ही है। इस पर कंगना का कहना है कि मैं इससे काफी खुश हूं कि मुझे फिरसे सिमरन नाम मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सिमरन नाम से काफी लगाव भी है।

‘सिमरन’ के डायरेक्टर हंसल मेहता हैं। हंसल अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’ और ‘सिटी लाइट्स’ उनकी काफी सराही जाने वाली फिल्में हैं। ‘अलीगढ़’ फिल्म ने बहुत से अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। अब जब वे कंगना जैसी एक्ट्रेस को लेकर फिल्म बना रहे हैं तो लोगों कि उम्मीदें बढ़ना तो लाजमी है। पर यह फिल्म उम्मीदों पर कितना खरी उतरेगी यह तो रिलीज के दिन यानी 15 सितंबर को ही पता चलेगा।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें