Advertisement

फिर हंसाने आ रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, शो की तैयारी शुरू


फिर हंसाने आ रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, शो की तैयारी शुरू
SHARES

कॉमेडी शो को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 2018 में 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' के साथ कपिल की टीवी पर धमाकेदार वापसी होगी।  2017 में कपिल को लेकर कई विवाद सामने आए। 

कपिल करेंगे कमबैक 

वेबसाइट spotboye.com के अनुसार कपिल अगले साल यानी 2018 में एक बार फिर से टीवी पर दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे।  कपिल 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' से टीवी पर वापसी करने वाले हैं।  सूत्रों के अनुसार शो कीतैयारियां शुरू भी हो गई हैं। यही नहीं प्रोमो को शूट करने की भी प्लानिंग तय हो गई है। चर्चा तो यहां तक है कि कपिल इस शो के प्रोमो का शूट जनवरी के पहले हफ्ते में ही कर सकते हैं। 

होंगे पुराने स्टार कास्ट?

अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कपिल के इस शो में उनके साथ कौन-कौन नजर आएंगे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल के शो में उनके पुराने साथी ही नजर आ सकते हैं?

क्या फिर से चलेगा कपिल का जादू ?

कपिल के पहले सीजन का शो काफी हिट हुआ था। कपिल का यह शो टीआरपी में भी आगे रहता था, लेकिन बताया जाता है कि कपिल ने अपनी प्रोडक्शन के तले बनने वाली फिल्म फिरंगी जिसमें वह खुद लीड रोल में थे उसके लिए शो को काफी काम समय ही दे पाते थे। कई बार तो उनको शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और कई स्टार्स के साथ शूट भी कैंसल करना पड़ा था। यहं तक की  बातें भी फैली थी। फिरंगी के फ्लॉप होने के बाद अब देखना होगा कि क्या कपिल इस कम बैक के जरिये फिर से अपना जादू दर्शको में बिखेर पाते हैं या नहीं?

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें