Advertisement

फिल्म में ही नहीं असल जिंदगी में भी रितिक बाप्पा के बड़े भक्त!


फिल्म में ही नहीं असल जिंदगी में भी रितिक बाप्पा के बड़े भक्त!
SHARES

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रितिक रोशन जिनकी डांस में खास पकड़ है, वे गणपति बाप्पा के बड़े वाले भक्त हैं। रितिक की गणेश भक्ति आपने फिल्म अग्निपथ में तो देखी ही होगी। उसी तरह में वे असल जिंदगी में भी बाप्पा के बड़े भक्त हैं।

रितिक ने अपने घर के प्रवेश द्वार पर गणपति बाप्पा की मूर्ति सजाई हुई है और वे हर रोज गणपति भगवान का आशीर्वाद ले कर ही अपने घर से बाहर कदम रखते हैं।

रितिक के खानदान में कई दशक से गणेश उत्सव मनाया जाता रहा है और बचपन से वे अपने घर में गणपति की पूजा आराधना करते आये हैं। इसिलए अब वे अपनी इस खानदानी प्रथा को आगे भी लेकर जा रहे हैं। वे हर साल अपने घर में गणपति की स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं।


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें