Advertisement

सिद्धू के सपोर्ट में उतरे कपिल पर फूटा लोगों का गुस्सा, उठी बायकॉट करने की मांग

कपिल ने कहा, 'मुझे लगता है कोई ठोस हल निकलना चाहिए, ये छोटी छोटी जीजें होती हैं उसको बैन कर दो, उसे शो से निकाल दो आप मुझे ये बताओ अगर उनके निकालने से इस मसले का हल होना होता तो सिद्धू जी खुद शो छोड़कर चले जाते, वे खुद इतने समझदार हैं।

सिद्धू के सपोर्ट में उतरे कपिल पर फूटा लोगों का गुस्सा, उठी बायकॉट करने की मांग
SHARES

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले पर एक बयान दिया था, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा था। लोगों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू को हटाए जाने की मांग की। कपिल ने सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखाते हुए अर्चना पूरन सिंह को शो में एंट्री दी । पर अब कपिल ने सिद्धू का सपोर्ट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठने लगी है।

कपिल ने कहा, 'मुझे लगता है कोई ठोस हल निकलना चाहिए, ये छोटी छोटी जीजें होती हैं उसको बैन कर दो, उसे शो से निकाल दो आप मुझे ये बताओ अगर उनके निकालने से इस मसले का हल होना होता तो सिद्धू जी खुद शो छोड़कर चले जाते, वे खुद इतने समझदार हैं। लोगों को गुमराह किया जाता है कुछ भी हैचटैग चलाकर #BycottSidhu , #BycottKapilSharmaShow । मुझे लगता है कि अगर वास्तव में समस्या है तो मुद्दे की बात करो।

कपिल शर्मा के इस बयान के बाद से ट्विटर पर #BycottKapilSharma ट्रेंड हो रहा है। लोग उनके शो ‘द कपिल शर्मा’ शो ना देखने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग इस शो को भी बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें